जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी पहुंचे रांची
रांची, 28 नवम्बर (हि.स.)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू प्रभारी डॉ अशोक चौधरी सेवा विमान से मंगलवार को पटना से रांची पहुंचे। जदयू नेता दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं। उनकी 29 नवम्बर को प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित प्रदेश जदयू के वरीय नेताओं के साथ बैठक है।
एयरपोर्ट पर जदयू नेता डॉ आफताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, डॉ विनय भरत, निर्मल सिंह, अख्तर हुसैन, वैद्यनाथ पासवान, रामजी प्रसाद, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि बैठक में पार्टी की ओर से किए गए कार्यक्रम, सदस्यता अभियान के माध्यम से पंचायत एवं बूथ स्तर तक निर्मित संगठन की जानकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी को दी जाएगी। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।