छठ महापर्व पर भक्ति के रंग में रंगा लोहरदगा
लोहरदगा, 16 नवंबर (हि.स.)। सूर्य उपासना का महापर्व छठ कल से नहाए खाए के साथ शुरू होगा। महापर्व को लेकर घरों में अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है जबकि पूजन सामग्री की बिक्री लोहरदगा के विभिन्न बाजारों में शुरू हो गई है।
बाजारों में सूप, दउरा, फल, सूखे मेवे, मिट्टी के बर्तन और अन्य पूजन सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। लोक आस्था के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। महापर्व को लेकर लोहरदगा जिला में श्रद्धा के साथ उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। छठ पर्व के गीतों के बजने से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो गई है। विभिन्न जलाशयों की साफ सफाई कर उन्हें आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।