चेन छीनकर भाग रहा लुटेरा धराया

WhatsApp Channel Join Now
चेन छीनकर भाग रहा लुटेरा धराया


दुमका, 28 अप्रैल (हि.स.)। चेन चोर गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी नगर थाना की पुलिस का काम सोमवार की दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने कर दिया। बाइक सवार दो युवकों ने साहस का परिचय देते हुए दिनदहाड़े में बाबूपाड़ा मुहल्ले में खाना खा रही वृद्धा उर्मिला गोराई की चेन छीनकर भाग रहे एक लुटेरे को धर दबोचा। जबकि उसके दो साथी बाइक से भागने में सफल रहे। लोगों ने लुटेरे की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरे के पास से छीनी गई चेन भी बरामद हो गई है। आरोपित अजय कुमार साह कटिहार का रहने वाला है। पुलिस उससे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है।

करीब ढाई बजे उर्मिला गोराई अपने घर में अकेली खाना खा रही थीं। तभी बाइक सवार तीन युवक दरवाजे पर आए। महिला को खाना खाता देखकर एक युवक अंदर घुसा और चेन छीनकर साथी की बाइक में बैठकर भागने लगे। महिला के शोर मचाने पर बेटा तड़ित बाहर आया और शोर मचाया। इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया और बंद हो चुके ज्ञानंदा सिनेमा के पास बाइक में सबसे पीछे बैठे युवक का कालर पकड़ लिया, जिससे युवक गिर गया और उसके दोनों साथी भाग निकले। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने अपना सारा गुस्सा युवक पर निकाल दिया। जमकर पिटाई करने के बाद नगर थाना की पुलिस को सूचित किया। पुलिस आरोपित को थाना ले गई। काफी पूछताछ करने के बाद युवक ने अपना नाम अजय कुमार साह बताया। वह बिहार के कटिहार का रहने वाला है। नगर थाना प्रभारी नंद किशोर यादव ने बताया कि काफी प्रयास के युवक ने अपना नाम और पता बताया है। चोट की वजह से ज्यादा पूछताछ संभव नहीं है। वारदात के बाद उसके दो साथी भाग निकले है। उनका हुलिया पता करने के बाद तलाश की जा रही है। पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। लोगों के प्रयास से चेन छीनने वाले गिरोह का एक सदस्य हाथ आया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story