घर घर पहुंचेगा अयोध्या में पूजित अक्षत, 22 को गांव-गांव में मनाई जाएगी दीवाली

घर घर पहुंचेगा अयोध्या में पूजित अक्षत, 22 को गांव-गांव में मनाई जाएगी दीवाली
WhatsApp Channel Join Now
घर घर पहुंचेगा अयोध्या में पूजित अक्षत, 22 को गांव-गांव में मनाई जाएगी दीवाली


खूंटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। भगवान रामलल्ला की नगरी अयोध्या से आये पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाने को लेकर गुरूवार को एनएचपीसी स्थित शिव मंदिर में हिदू संगठनों की बैठक विहिप के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई।

मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, भाजपा नेता अजीत तोपनो, मानु मुंडा, उमेश मांझी, मुकेश जायसवाल आदि ने सभी पंचायतों से आए एकल अभियान की बहनों को कलश और पूजित अक्षत सौंपा। विहिप प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह और ऋषभ षांडगी ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित अयोध्या से पूजित अक्षत का वितरण तोरपा प्रखंड के सभी घरों में किया जायेगा। इसके लिए एक से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। गांव-गांव जाकर सभी घरों में अक्षत के साथ राम मंदिर की तस्वीर और निमंत्रण पत्रक का वितरण किया जायेगा। इससे पूर्व प्रखंड के सभी प्रमुख मंदिरों में बैठक कर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा।

22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन आनंदोत्सव मनाया जायेगा। सभी घरों व मंदिरों में दीप जलाये जायेंगे। शाम में भजन-कीर्तन, जागरण और भंडारा का आयोजन होगा तथा कारसेवकों को सम्मानित किया जायेगा। अपने संबोधन में विनोद जायसवाल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से ही लोगों में भारी उत्साह है। 22 जनवरी के शुभ दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस दिन पूरे जिले में उत्सव का माहौल होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story