ग्रामीण ने फंदे से झूल कर कर ली खुदकुशी
खूंटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। मुरहू के बम्हनी गांव निवासी देवनाथ नायक (40) ने अपने घर में ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों के अनुसार देवनाथ नायक रविवार को दिन में घर से अन्यत्र कहीं गया था। वापस घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पत्नी की साड़ी से सीलिंग फैन में फंदा लगाकर उसमें झूल गया।
स्वजनों ने जब कमरे की खिड़की से इस घटना को देखा, तो आनन-फानन में कमरे की छत में लगे चदरा शेड को उखाड़ कर कमरे में प्रवेश किया और देवनाथ को फंदे से नीचे उतारा। तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में इस घटना की सूचना मुरहू थाना की पुलिस को दी गई। समाचार लिखे जाने तक आत्मेहत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।