गोड्डा में पुलिस के आला अधिकारियों ने की जनसुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
गोड्डा में पुलिस के आला अधिकारियों ने की जनसुनवाई


गोड्डा, 10 सितंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार को लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेन्द्र बरणवाल के नेतृत्व में पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जे. पी. एन. चौधरी कार्यक्रम के शिविर में उपस्थित थे।

पुलिस पर आम जनता का भरोसा बढ़ाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बताया गया, जहां उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से आम जनता के पासपोर्ट से संबंधित समस्याओं, ज़मीनी मामलों और पारिवारिक शिकायतों का त्वरित निपटारा किया गया। एसीबी डीआईजी शैलेन्द्र बरणवाल और पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने इस कार्यक्रम में लोगों को अपने संबोधन में कहा कि आम लोगों की समस्याओं को एक दूसरे के बीच बैठकर समझने से जनता के साथ उनका सीधा संवाद स्थापित हो पाएगा। लोगों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story