गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मिलेगा लाभ, डीसी ने प्रचार प्रसार के दिये निर्देश

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मिलेगा लाभ, डीसी ने प्रचार प्रसार के दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now


गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मिलेगा लाभ, डीसी ने प्रचार प्रसार के दिये निर्देश


पलामू, 15 नवंबर (हि.स.)।आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 24 नंवबर से पंचायतों में लगने वाले शिविरों में पात्र लाभुकों को अबुवा बीर दिशोम अभियान अंतर्गत वनाधिकार पट्टा से लाभान्वित किया जा सके। इसी उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में वन अधिकार विषयक को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अबुआ वीर दिशोम अभियान के संचालन एवं लाभुकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने वन अधिकार पट्टा दिए जाने में अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों, ग्राम सभा का महत्व, वन अधिकार समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।

कार्यशाला के दौरान जिले में लाभुकों को व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन वन अधिकार पट्टा दिए जाने को लेकर चर्चा की गयी। कार्यशाला में उपस्थित एसडीओ, सीओ, मुखिया से उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा व ट्राइबल समूह के लोगों को वन अधिकार पट्टा के लाभ से आच्छादित करने में सहयोग करने की अपील की। इसी तरह उपायुक्त ने शिक्षा पदाधिकारी को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करवाने व शिविरों में इसके तहत आवेदन भी लेने हेतु निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story