गुमला में सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों को दिए वस्त्र

गुमला में सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों को दिए वस्त्र
WhatsApp Channel Join Now
गुमला में सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों को दिए वस्त्र


गुमला, 3 दिसंबर (हि.स.)। परमवीर अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर सामाजिक संस्था जीवन ने जरूरतमंदों के लिए वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल, संस्था के संरक्षक सह पूर्व विधायक कमलेश उरांव, संरक्षक प्रोफेसर अमिताभ भारती, हरिओम सुधांशु, वार्ड पार्षद उज्जवल केसरी व प्रवीण ओहदार ने वृद्धों व विकलांग लोगों को शॉल ओढ़ाकर व कंबल वितरण करते हुए किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की सराहनीय की। कार्यक्रम में तीन हजार हजार से ज्यादा जरूरतमंद वृद्ध, दिव्यांग,बच्चे व महिलाएं लाभान्वित हुए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, राहुल केसरी, बबलू वर्मा, गौरव केसरी, शिवम जयसवाल, सुमित साबू, सूचित अग्रवाल,दामोदर कसेरा, अभिषेक लोहानी, पवन जायसवाल, सचिन विश्वकर्मा, अभिषेक लोहानी, नितिन सोनी, बबलू कुमार, अभिषेक मिश्रा, विवेक केसरी, आशीष कुमार आदि कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story