गुमला में मॉर्निंग वाक पर निकले युवक को कार ने रौंदा, मौत
गुमला, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के सफी नदी पुल के पास शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले अल्टिमा कंपनी के जेसीबी ऑपरेटर गोविंद चौधरी (35) को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस ने युवक को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर डीएन ठाकुर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि युवक चैनपुर के ब्लॉक कॉलोनी में अल्टिमा कंपनी के क्वार्टर में रहता था। अल्टिमा कंपनी के एक कर्मचारी ने कहा कि गोविंद चौधरी बिहार के नवादा जिले का निवासी था। वह अल्टिमा कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर का कार्य करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।