गुमला में गोवंशीय पशुओं से लदा कंटेनर पलटा, 20 से अधिक की मौत, कई की हालत खराब
गुमला, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजई नदी पुल पर एक कंटेनर पलट जाने से उस पर लदे 20 से 30 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई जबकि कई पशुओं की हालत बेहद खराब है, जिन्हें बचाने का प्रयास चल रहा है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। घटना के बाद कंटेनर का चालक व खलासी भागने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक पार्सल ले जाने वाले एक कंटेनर में 50 से अधिक गोवंशीय पशुओं को लाद कर ओडिशा से उतर प्रदेश ले जाया जा रहा था। पालकोट पार करने के बाद आज सुबह करीब आठ बजे तेज गति से जा रहा कंटेनर सेमरा जंगल स्थित गंजई नदी पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर का आधा हिस्सा पुल से लटक गया। कंटेनर पलटने के बाद ही पता चला कि उस पर गोवंशीय पशु लदे हुए थे।
घटनास्थल पर 20 से अधिक पशुओं की मौत हो गई जबकि 30 मवेशी जख्मी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस और हिन्दू संगठनों के अलावा आसपास के ग्रामीण वहां पर पहुंचे। जेसीबी से कंटेनर को उठाया गया। एक मजदूर भी घायल हुआ है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।