गरीबों के बीच कंबल वितरण कर पुलिस अधिकारी ने मनाया नव वर्ष
खूंटी, 1 जनवरी (हि.स.)। वैसे तो नव वर्ष का आनंद लोग अपने ढंग से मनाते हैं, कोई परिवार के साथ नव वर्ष का आनंद पिकनिक आदि मनाकर कर उठाते हैं, तो कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अलग ढंग से ही नव वर्ष का लुत्फ उठाते हैं, जो अपने साथ ही गरीबों के हि को ध्यान मे रखकर पर्व-त्योहार मनाते हैं। इन्हीं में एक हैं झारखंड पुलिस के एक कनीय अधिकारी सत्यजीत कुमार।
वर्तमान में रनिया थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सत्यजीत कुमार को अपने दोस्तों और परिवार के साथ नव वर्ष का त्योहार गरीबों कें साथ मनाने में अधिक आनंद का अनुभव करते हैं। 2024 के पहले दिन जहां लोग अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ नव वर्ष का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं सत्यजीत कुमार गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े देकर अपने नव वर्ष का उत्सव मना रहे थे। इस संबंध में सत्यजीत कुमार ने कहा कि एक जनवरी को तो सभी लोग नव वर्ष का आनंद उठाते ही हैं, पर जो संतुष्टि गरीबों के साथ सत्सव मनाने में हैं, वह कहीं नहीं मिल सकती।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।