गजराजों ने डेरांग गांव में मचाया उत्पात, दो घरों को किया ध्वस्त
-भरी बारिश में दूसरे के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है पीड़ित परिवार
खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती डेरांग गांव के लोग इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां लगातार बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, वहीं जंगली गजराज भी उनका जीना हराम किये हुए हैं। जंगली हाथी खेत-खलिहान में रखी धान और अन्य फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं, वहीं ग्रामीणों के घरों में हमले कर घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर रह हैं। बुधवार की देर रात जंगली हाथी के झुंड ने डेरांग गांव में घुसकर अनिल डोडराय और दिव्या डोडराय के घरों को तोड़ दिया और घर में रखे लागभग पांच क्विंटल अनाज को बर्बाद कर दिया। हाथियों ने दिव्या कंडुलना के घर में रखे लगभग छह क्विंटल धान और अन्य अनाज को बर्बाद कर दिया।
जंगली हाथियों द्वारा डेरांग गांव के अनिल डोडराय और दिव्या डोडराय के घरों को ध्वस्त कर दिया। लगातार बारिश में रात को हाथियों द्वारा तोड़े जाने के कारण दोनों के परिवार के पास सिर छिपाने के लिए छत तक नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरे के घरों में आश्रय लेना पड़ रहा है।
मामले की जानकारी मिलने पर 15 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य और झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया ने गुरुवार को सुबह झामुमो पंचायत कमेटी के अध्यक्ष और उप मुखिया अल्फा गुड़िया और सचिव शिशिर गुड़िया को गांव भेजा। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद को आश्वासन दिया। बाद में सुदीप गुड़िया ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को देकर पीड़ित परिवारों को अविलंब सहायता देने की अपील की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों को टॉर्च और हाथी भगाने के उपकरण उपलब्ध कराने की भी मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।