खूंटी में सिनी की 50वीं वर्षगांठ पर किशोरी सशक्तिकरण फुटबॉल टूर्नामेंट
खूंटी, 20 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सूचकांक को बेहतर करने की दिशा में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी) की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर बुधवार को स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में किशोरी सशक्तिकरण को लेकर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट में पहला मुकाबला मुरहू प्रखंड के जोबे और बुरजू गांव के बीच हुआ, जिसमें बुरजू ने जोबे को एक गोल से हरा दिया। दूसरा मुकाबला सिलादोन पूर्वी और सिलादोन पश्चिमी के बीच खेला गया, जिसमें सिलादोन पश्चिमी ने सिलादोन पूर्वी को पैनल्टी शूूट में 5-4 से हराया। फाइनल मुकाबला बुरजू और सिलादोन पश्चिमी के बीच हुआ, जिसमें बुरजू की टीम ने मैच की शुरुआत से आक्रमण खेल खेलते हुए सिलादोन पश्चिमी को 3-0 से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इससे पहले खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार ने समारोह को संबोधित किया। सभी ने लोगों से अपील की कि अधिकार और कानूनी जागरुकता को लेकर सजग रहें। पुरस्कार वितरण अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने किया।
इस मौके पर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के नीतीश शारदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राशीद अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी, सीडीपीओ बिंदु, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, जिला फुटबॉल संघ के मदन मोहन मिश्रा, खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियांक भगत सहित बड़ी संख्या में सीनी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुमार सौरभ और मैच की कमेंट्री सुनील नायक ने की।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।