खूंटी में महिला समूह ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

खूंटी में महिला समूह ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में महिला समूह ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक


खूंटी, 5 मार्च (हि.स.)। जिले की विभिन्न पंचायतों में महिला समूह की दीदियों ने स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरुकता के लिए मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। महिला समूह की दीदियों ने रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा लोगों को उनके मताधिकार के महत्व को समझाया गया।

इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, मतदाता शपथ दिलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। सभी को निर्वाचन के अवसर पर अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण

आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही प्रखंड स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने संबंधी निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story