खूंटी में पीएलएफआई नक्सली सिरिल गुड़िया गिरफ्तार

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली सिरिल गुड़िया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में पीएलएफआई नक्सली सिरिल गुड़िया गिरफ्तार


खूंटी, 18 जून (हि.स.)। पुलिस ने तपकारा थाना क्षेत्र के भंडार टोली के पास छापेमारी कर सोमवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नक्सली सिरिल गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, दो सौ रुपये नकदी, एक मोबाइल और एक स्कूटी (जेएच 23बी 5534) बरामद किया गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली सिरिल गुड़िया जो तपकरा चुकाटोली का रहने वाला है, एक होंडा स्कूटी से गुटुहातू से तपकरा बाजार टांड़ की ओर आ रहा है। उसके पास कारतूस है। बताया गया कि सिरिल पीएलएफआई के विशाल कोनगाड़ी उर्फ नेपाली दस्ते का सदस्य है। एसपी के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।

छापेमारी टीम जब भंडार टोली के पास पहुंची तो स्कूटी सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीरिल गुड़िया (28) निवासी तपकारा चुकाटोली बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए।

छापेमारी टीम में तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तपकरा थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार, आरक्षी चमरा मुंडा, सर्वजीत कुमार और गोपाल भगत शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story