खूंटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

खूंटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार


-गरीबों, दबे कुचले लोगों के मुक्तिदाता हैं प्रभु यीशु: बिशप विनय कंडुलना

खूंटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रभु यीशु के जन्म पर मसीही विश्वासियों में उल्लास, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना खूंटी। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मनाए जाने वाले क्रिसमस का त्यौहार खूंटी और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मसीही विश्वासियों में काफी उल्लास है। इस अवसर पर शहर के आरसी चर्च, जीईएल चर्च और सीएनआई चर्च में सोमवार सुबह अलग-अलग समय पर आयोजित क्रिसमस की विशेष आराधना और अनुष्ठान के बाद विश्वासियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। तत्पश्चात प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में आनंद मनाने और खानपान का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा।

इस अवसर पर शहर के तीनों चर्चों के साथ ही ईसाई बहुल मुहल्लों को सजाया गया है। जगह-जगह सामूहिक नाच-गान का आयोजन कर ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु के आगमन काल की खुशियां मनाई। इससे पूर्व आरसी चर्च में सुबह दो पालियों में आयोजित विशेष मिस्सा अनुष्ठान के दौरान अपने संदेश में बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के मसीहा और गरीबों, दबे कुचले लोगों के मुक्तिदाता हैं। वे पापों को क्षमा करने वाले और शांति के दूत हैं। उन्होंने लोगों से प्रभु यीशु के संदेश प्रेम और शांति को आत्मसात कर जरूरतमंदों की मदद व सेवा करने की अपील की। मौके पर फादर विशु बेंजामिन आईंद, फादर आइजैक सहित अन्य धर्म गुरु और मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story