खूंटी में 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार
खूंटी, 21 मई (हि.स.)। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी थानांतर्गत महुआ टोली गांव निवासी मिथुन मुंडा उर्फ छोटन मुंडा के मकान में पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर मकान के अंदर छिपा कर रखी गई 530 ग्राम अवैध अफीम को बरामद की। मौके पर पुलिस ने मिथुन मुंडा और छोटन मुंडा (36 ) को गिरफ्तार कर लिया।
यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित मिथुन मुंडा अपने घर में अवैध अफीम छिपा कर रखे हुए है, जिसे वह बेचने की फिराक में है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित छापामार टीम द्वारा जब आरोपित के घर में छापामारी की गई, तो पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध खूंटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापामार टीम में खूंटी थाना के एसआई अरुण कुमार, एसआई सीताराम दांगी, एसआई नितेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।