खूंटी जेल में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन

खूंटी जेल में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी जेल में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन


खूंटी जेल में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन


खूंटी, 29 मई (हि.स.)। नालसा और झालसा के निर्देश पर खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को उपकारा खूंटी में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जेल के रख-रखाव और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। प्रधान जिला जज ने जेल में महिला और पुरुष कैदियों के वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के चिकित्सा केंद्र का भी जायजा लिया। यह जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

इस मौके पर डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, प्रभारी कारा अधीक्षक, अनुमंउल पदाधिकारी अनिकेत सचान, डीएलएसए के सहायक कर्मचारी अवनीश भारद्वाज के अलावा जेल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story