खूंटी के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
खूंटी के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन शिलान्यास


प्रधानमंत्री के रूप में हमें नरेंद्र मोदी को ही लाना है: कोचे मुंडा

खूंटी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर रोड स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा के विधायक कोचे मुंडा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता और ब्रजेंद्र हेमरोम उपस्थित थे।

विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल तक देश का नेतृत्व किया और भारत को पूरी दुनिया में अलग पहचान दिलाई। प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। प्रधानमंत्री सभी रेलवे स्टेशनों क आधुनिकीकरण करने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने 24 वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे देश में चलाया और इतनी ही संख्या में अमृत भारत एक्सप्रेस भी मोदी का ही देन है। विधायक ने कहा कि इस बार भी हमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को ही लाना है, ताकि विकास की गति और तेज हो सके। प्रधानमंत्री मोदी का कथन है आप एक कदम चलें, मैं दो कदम चलूंगा।

मौके पर ग्रामीणों ने गोविंदपुर स्टेशन पर और ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व विधायक ने टीसीआई डीएवी गोविंदपुर में रेल मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया।

इस मौके पर प्राचार्य बी घोष के अलावा कई शिक्षक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story