कबड्डी, फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ियों को विधायक ने किया सम्मानित
-खूंटी शुरू से खिलाड़ियों की धरती रही है: नीलकंठ सिह मुंडा
खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में शनवार को बिरसा कॉलेज मैदान में शनिवार को खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबड्डी संघ के अध्यक्ष गुलाब महतो ने की।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सभी टीमों के कप्तानों को फूलमाला पहनाकर और अगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस संबंध में गुलाब महतो ने बताया कि खूंटी जिले से कबड्डी, फुटबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ी एकलव्य स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रतियेगिात में भाग लेकर खूंटी लौटे हैं। 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी में सीनियर बालक की टीम झारखंड की टीम तमिलनाडु से हार कर उपविजेता बनी। फुटबॉल में अंडर 17 उत्तराखंड बनाम झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड उपविजेता रहा।
कबड्डी अंडर 14 बालिका झारखंड बनाम महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड की टीम विजेता रही। क्रिकेट ओपन तमिलनाडु बनाम झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड विजेता रहा। फुटबॉल अंडर-19 बालिका का मैच उत्तराखंड बनाम झारखंड के बीच खेला गया जिसमें झारखंड की टीम विजेता रही। कबड्डी अंडर 17 बालक उत्तराखंड बनाम झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड विजेता रहा। बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि खूंटी की धरती ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है,चाहे वह मांरग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हों या निक्की प्रधान।
उन्होंने कहा कि खूंटी शुरू से खिलाड़ियों की धरती रही है उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप खूंटी के साथ ही देश का नाम रोशन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।