एनपीयू में स्थायी कुलपति व प्रतिकुलपति की मांग, आजसू ने की तालाबंदी
पलामू, 28 नवंबर (हि.स.)। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के छात्रों ने मंगलवार को नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दी और कई घंटे तक बैठे रहे। नेतृत्व विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने किया। मौके पर छात्रों द्वारा मांग की गई कि स्थायी कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति जल्द हो। जेएस कॉलेज के कुछ शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट मिलने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
कुलपति एनपीयू के साथ सौतेला व्यवहार बंद करें। हफ्ते में दो दिन उपस्थित होना होगा। कुलपति के विश्वविद्यालय में ना होने के कारण पदाधिकारी मनमाने तरीके से विश्वविद्यालय में आते हैं। सभी सत्रों को नियमित करना होगा। सभी सत्रों के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करो। 3 महीने से अधिक समय परीक्षा लिए हो चुका, मगर परीक्षा परिणाम क्यों नहीं आया? बिना यूजी 2020-23 के फाइनल रिजल्ट के पीजी 2023-25 का नामांकन किसके लिए है? छात्र संघ चुनाव कब तक होगा? छात्र संवाद स्थापित करना होगा। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलानुशासक के आश्वासन के बाद वार्ता कर आंदोलन को समाप्त किया।
अभिषेक राज ने कहा कि विश्वविद्यालय भगवान भसोरे ही चल रहा है। यहां कहने सुनने वाला कोइ नहीं है। कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ती नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मनमाने ढंग से विश्वविद्यालय चला रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।