एक वर्ष से फरार आरोपित गिरफ्तार
खूंटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी थाना में दर्ज मारपीट के एक मामले (कांड संख्या 45/23) के फरार आरोपित संजय लोहरा उर्फ टाइगर को पुलिस ने गुरुवार को शहर के पिपराटोली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने दी।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार संजय लोहरा उर्फ टाइगर अपने पिपराटोली स्थित घर आया हुआ है और पुनः कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय लोहरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध खूंटी और तोरपा थाने में कई संगीन धाराओं में अलग-अलग चार मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।