एआरटी दवा के सेवन से एचआईवी पॉजिटिव स्वस्थ जीवन कर सकता है व्यतीत : डॉ मांझी

एआरटी दवा के सेवन से एचआईवी पॉजिटिव स्वस्थ जीवन कर सकता है व्यतीत : डॉ मांझी
WhatsApp Channel Join Now
एआरटी दवा के सेवन से एचआईवी पॉजिटिव स्वस्थ जीवन कर सकता है व्यतीत : डॉ मांझी


खूंटी, 31 जनवरी (हि.स.)। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा खूंटी जिला पीएलएचआईवी नेटवर्क सदस्यों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक संतोष कुमार सिंह, आईसीटीसी काउंसलर कामख्या नारायण सिंह, स्नेहदीप स्टेट नेटवर्क मनोज यादव सहित कुल 26 प्रतिभागी उपस्थित थे।

मौके पर सिविल सर्जन ने प्रतिभागियों को बताया कि एआरटी दवा के नियमित सेवन से एचआईवी पोजीटीव व्यक्ति स्वस्थ एवं सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ कोई भेदभाव करता है अथवा किसी डॉक्टर द्वारा उसका ऑपरेशन करने से मना किया जाता है, तो एचआईवी रोकथाम एवं नियंत्रण एक्ट 2017 के अंतर्गत उसे एक लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन माह से दो साल तक की कैद अथवा दोनों सजा हो सकती है।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसका लाभ एचआईवी संक्रमित व्यक्ति उठा सकते हैं। बताया गया कि संक्रमित महिलाएं जो बेबी का प्लान करना चाहती हैं, वे आईसीटीसी या पीपीटीसी काउंसलर से मिलें, जिससे उनके होनेवाले बच्चे को एचआईवी से बचाया जा सके। सभी प्रतिभागियों को टोल फ्री नंबर 1097 के संबंध में जानकारी दी गई, जिस पर कॉल कर एचआईवी से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी एवं शिकायत कर सकते हैं। मनोज यादव ने सभी एचआईवी पोजीटीव व्यक्तियों को पीएलएचआईवी नेटवर्क से जुड़ने का अनुरोध किया, ताकि उन सभी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story