उपायुक्त शशि रंजन ने जनता दरबार लगाकर सुनी फरियाद
पलामू, 27 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न स्थानों से आये फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। कई मामलों में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये। कुछ मामलों में उन्होंने कई बीडीओ-सीओ को फोन कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर अविलंब रूप से कार्रवाई करने की बात कही।
छत्तरपुर से आये सहायक अध्यापक ने उपायुक्त को बताया कि वो राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकाबासा में कार्यरत है लेकिन नंवबर 2022 से ही उनका मानदेय लंबित है। पांकी से नंदलाल पाठक ने बताया कि कई बार आवेदन करने के बावजूद उनकी जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हो पाया है।
पोखराहा खुर्द के चमरू मिस्त्री ने उपायुक्त को बताया कि वो दिव्यांग है जिसके कारण चलने-फिरने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है उन्होंने उपायुक्त से ट्राईसाईकिल की मांग की। उपायुक्त ने ऑन स्पॉट बैशाखी सौंपते हुए निजी स्तर से आर्थिक मदद भी की। डीसी ने चांदनी देवी को प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जांच कराने हेतु आश्वस्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।