इवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों को दी जा रही जानकारी
खूंटी, 18 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) के साथ ही निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन सह मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वाहन का संचालन किया जा रहा है। ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से जिले के खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में ईवीएम वीवीपैट के संबंध में सभी जरूरी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध करायी जा रही है।
इसके साथ ही जिले के समाहरणालय, विकास भवन व अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।