आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन छह पंचायतों में आयोजित हुआ शिविर

WhatsApp Channel Join Now
आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन छह पंचायतों में आयोजित हुआ शिविर


लोहरदगा, 31 अगस्त (हि.स.)। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को शिविर के दूसरा दिन छह पंचायतों में शिविर का आयाेजन किया गया।

मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार के निदेश पर सरकार की योजनाओं का लाभ इन शिविरों में दिया जा रहा है। ग्रामीणों के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं उनमें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त शिविर में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, सामुदायिक वन पट्टा,व्यक्तिगत वन पट्टा के भी आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story