आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने लोहरदगा से 20 युवाओं का जत्था बेंगलुरु रवाना

आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने लोहरदगा से 20 युवाओं का जत्था बेंगलुरु रवाना
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने लोहरदगा से 20 युवाओं का जत्था बेंगलुरु रवाना


लोहरदगा,12 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 158वीं वाहिनी एवं नेहरू युवा केन्द्र लोहरदगा के सौजन्य से वर्ष 2023-24 के दौरान चलाये जा रहे 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोहरदगा से 10 छात्र व 10 छात्राएं सहित कुल 20 युवाओं को बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित जनजातीय सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमाण्डेन्ट राहुल कुमार ने कहा कि युवाओं को वहां पर देश के अन्य हिस्सों से आए जनजातीय युवाओं से मिलकर उनके रहन-सहन, संस्कृति, क्षेत्रीय विशेषताओं के बारे में जानने तथा लोहरदगा झारखंड की संस्कृति व रहन सहन से दूसरों को अवगत कराने का अवसर मिलेगा। साथ ही एक सप्ताह के सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में इन्हें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग लेने तथा ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का दौरा करने का भी बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु (कर्नाटक) यात्रा में इनका मार्गदर्शन करने के लिए एक पुरुष व एक महिला सदस्य को नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर बटालियन के अधिकारियों और जवानों के साथ नेहरू युवा केन्द्र, लोहरदगा के अब्दुल फारूख खान, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक एवं उनके अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story