आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशानकर रही है भाजपा: सुदीप गुड़िया

आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशानकर रही है भाजपा: सुदीप गुड़िया
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशानकर रही है भाजपा: सुदीप गुड़िया


खूंटी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। झामुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिराफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए आदिवासी मुख्यमंत्री के मध्यम से आदिवासियों को पीछे धकेलने का षडयंत्र करार दिया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया ने बयान जारी कर कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्र में भाजपा का सहयोगी बन कर कार्य करनेवाली संस्था बन गयी है।

उन्होंने कहा कि जहां भाजपा कमजोर है, वहां ईडी को आगे कर जांच की आड़ में भ्रष्टाचार के नाम पर धमकाने का कार्य करती है। गुड़िया ने कहा कि जब कोई आरोपित भाजपा की सदस्यता ले लेता है तो उसे भ्रष्टाचार मुक्त नेता घोषित कर दिया जाता है। इसका उदाहरण है महाराष्ट्र के अजित पवार, जो करीब 70 हजार करोड़ रूपये के गबन का अरोपित थे, भाजपा के सहयोगी बन कर आज महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री पद पर असीन हैं और ईडी ने फाइल बंद कर दी। उन्होंने कहा कि झामुमो की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी और तरह-तरह तरह के हाथकंडे अपना कर हेमंत सोरेन और झामुमो को नुक़सान पहुंचाने का कार्य कर रही है, लेकिन झामुमो के प्रति आदिवासी और मूलवासियों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। आनेवाले चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story