आदिवासी महिला दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी महिला दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार


बोकारो, 19 अगस्त (हि.स.) । बालीडीह आदिवासी महिला दुष्कर्म मामले में साेमवार काे पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना में दर्ज मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इसके आधार पर कांड के प्राथमिक तीनों अभियुक्तों पंकज कुमार सिंह उर्फ बिटटु ( 25) ,कुन्दन कुमार (21) तथा लक्ष्मण कुमार (21) काे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उपरोक्त तीनों अभियुक्त बियाडा क्षेत्र मे काम करते है। तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त दाे मोबाईल को जब्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story