आउटसोर्सिंग कर्मचारियों बकाया मानदेय को लेकर चिकित्सा संघ ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों बकाया मानदेय को लेकर चिकित्सा संघ ने की बैठक


दुमका, 7 दिसंबर (हि.स.)। पुराना सदर अस्पताल, दुमका में चिकित्सा संघ की रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में आउटसोर्सिंग के कर्मचारीयों का बकाया छह माह तक का मानदेय नहीं मिलने और अल्प वेतन भोगी होने के कारण कर्मचारियों में भुखमरी की स्थिति पर चर्चा हुई। कर्मचारियों का पीएफ कटौती भी असंतोषजनक बताया।

बैठक में चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद साह ने बिरसा कंपनी वालों से मोबाइल पर बात की तो उसने सरकार से आवंटन नहीं प्राप्त होने की बात कही। जबकि सरकार से इन कंपनियों का यह एग्रीमेंट है कि आवंटन नहीं रहने के स्थिति में कंपनी को ही मानदेय देना है। इस पर बिरसा कंपनी के ठेकेदार एन.के सिंह ने कहा कि वेतन अभी नहीं मिलेगा, जो करना है कर लीजिये। इस पर संघ के पदाधिकारी 9 दिसंबर को सिविल सर्जन,दुमका से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। वार्ता सफल नहीं होने पर कर्मी 15 दिसंबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी संघ ने दी।

बैठक में संघ सचिव राजीव नयन तिवारी ने अनुबंध कर्मचारियों के समान कार्य का सामान वेतन का सरकार से मांग किया है। आउटसोर्सिंग कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश की भी मांग की गई है। बैठक में महासंघ अध्यक्ष प्राण मोहन मुर्मू, चिकित्सा संघ, अध्यक्ष तपन कुमार ठाकुर, चिकित्सा संघ कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मनमोहन कुमार, अजितेश राय सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story