अफीम के साथ अफीम तस्कर गिरफ्तार
लातेहार, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के बारियातू थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अफीम तस्कर के पास से 514 ग्राम अफीम भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर सुदीप कुमार , धनगड्ढा, टंडवा का रहने वाला है।
थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बिना रजिस्टर्ड काला लाल अपाची बाइक से दो तस्कर व्यक्ति मनातू से गिद्दीमोड़ होते हुए टोरी की ओर जाने के लिए चले हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग स्थान पर पहुंचते ही तस्कर पुलिस को देख भागने लगे। सशस्त्र बल द्वारा खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति सुदीप कुमार के पास से पुलिस ने पारदर्शी प्लास्टिक डब्बा में 0.514g अफीम बरामद किया।
वहीं फरार हुए में तस्कर की पहचान उमेश गंझु, हुम्बी, सराढू थाना टंडवा निवासी के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि फरार हुए व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। चेकिंग अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी, थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, मिथलेश कुमार सिंह, छोटू पंडा, मौला राम सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

