अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 10 को आयेंगे पलामू

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 10 को आयेंगे पलामू
WhatsApp Channel Join Now


अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 10 को आयेंगे पलामू


पलामू, 22 नवंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय दौरे पर 10 दिसंबर को पलामू पहुंचेंगे। वे सदर प्रखंड अंतर्गत जोड़ खनवा उर्फ धंगरडीहा में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर बुधवार की शाम खनवा में हनुमत पूजा का आयोजन किया गया। वहीं, पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के आयोजित कार्यक्रम को लेकर सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने अनुमण्डल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में एसडीओ ने सुरक्षा व्यवस्था सहित कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सदर सीओ अमदीप सिंह बल्होत्रा, पाटन सीओ दीपक कुमार मिश्रा, शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी, आयोजनकर्ता श्री हनुमंत कथा समिति के नितेश सिंह, समिति अध्यक्ष शरद शरण, दीनानाथ राय, अतुल कुमार अखौरी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story