युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


दुमका, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती रामपुरहाट थाना के सालभादरा पेट्रोल पंप के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना रविवार की है।

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय पत्थर व्यवसायी सुदीप बास्की एक दुकान में बैठे थे। उस वक्त पांच बाइक में दस अपराधी जो नकाब में थे। वे वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। जैसे ही घटना घटी चारों ओर सनसनी फैल गई। मामले में थाना प्रभारी अमित लकड़ा को भी यह सूचना मिलने पर फौरन मौके पर पहुंचे। मामला पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र का था। इसके बावजूद अमित लकड़ा ने भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छानबीन की।जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story