युवक की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
युवक की गोली मारकर हत्या


पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव रखा गया सुरक्षित

पलामू, 26 अक्टूबर (हि.स.)।पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के कोयल नदी किनारे पाठे घाट के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भेज दिया।

गुरूवार को पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शरीर से दो गोली बरामद हुई है। एक कनपटी के पास में एक पीठ के हिस्से में गोली लगी थी। मौके से एक खोखा भी पुलिस को बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव 72 घंटे तक सुरक्षित रख दिया गया है।

युवक की उम्र 45 वर्ष के आसपास लगती है और पहनावे ओढावे से अच्छे घर का दिखता है, जिस जगह से शव बरामद हुआ, वह सुनसान इलाका है। हत्या भी वही की गई है, क्योंकि डेड बॉडी के आसपास खून पसरा हुआ था। घटना बुधवार रात की बताई गई है। युवक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story