युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजयुमो ने जड़ा नियोजनालय में ताला
पलामू, 12 मार्च (हि.स.)।भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू प्रमंडल द्वारा मंगलवार को झारखंड राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों एवं रोजगार के मुद्दे को लेकर नियोजन कार्यालय में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष शशांक राज ने किया।
मौके पर श्री राज ने कहा कि 2019 से सत्ता की बागडोर संभाले महाठगबंधन की सरकार ने केवल और केवल राज्य के युवाओं के साथ छलावा किया है। सरकार के पहले मुखिया हेमंत सोरेन ने युवाओं को लोकलुभावन वादे से सत्ता की चाबी पाकर लगातार युवाओं को बरगलाने का काम किया है। नतीजा यह है कि आज हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में होटवार जेल की हवा खा रहे हैं।
पलामू प्रमंडल प्रभारी श्रीनिवास ने कहा कि युवा विरोधी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के नाम पर लॉलीपॉप देने का काम कर रही है, जिससे राज्य के युवा त्रस्त हो चुके हैं। रामाशीष तिवारी ने कहा कि पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को रोजगार भत्ता देने का झूठा वादा कर प्रतिभाओं को ठगने का काम किया है। पलामू जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय ने कहा कि राज्य भर के नियोजनालय केवल डाटा कलेक्शन सेंटर बन कर रह चुके हैं। युवाओं को रोजगार और नौकरी के नाम पर सरकार के द्वारा केवल आश्वासन का ठेंगा दिखाया जा रहा है। लातेहार जिला अध्यक्ष छोटू राजा, चतरा जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी, गढ़वा जिला अध्यक्ष रितेश चौबे ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।