युवा महोत्सव का आयोजन, सम्मानित हुए प्रतिभागी
रामगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय रामगढ़ ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एज्युकेशन में महोत्सव का समापन हुआ।
इस युवा महोत्सव में पांच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामूहिक लोकनृत्य, कविता लेखन, भाषण, सामूहिक लोकगीत, चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल लोगों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम स्थान महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, द्वितीय स्थान रामगढ़ कॉलेज रामगढ एवं तृतीय स्थान रामसोभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम ख़ुशबू कुमारी , द्वितीय रुचि कुमारी ,तृतीय सान्या फ़िरदौस ,चित्रकला प्रतियोगीता में प्रथम स्थान सतीश कुमार , द्वितीय स्थान तृप्ति कुमारी ,तृतीय अनन्या सिन्हा , कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी रतन , द्वितीय स्थान ख़ुशबू कुमारी , तृतीय स्थान - निकिता कुमारी ने हासिल किया।
लोकगीत में प्रथम स्थान नमन ग्रुप्स, द्वितीय स्थान शहज़ादी ग्रुप्स एवं तृतीय स्थान ज़ीनत प्रवीण की ग्रुप्स ने हासिल किया। युवा महोत्सव का शुभारंभ ज़िला खेल पदाधिकारीं संजीत कुमार ,कॉलेज की प्रधानाध्यापक ,एनएसएस के पदाधिकारी एवं ज़िला ख़ेल समन्वयक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर ज़िला खेल कार्यालय के सभी लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

