सड़क हादसे में युवक की मौत
बोकारो, 22 दिसंबर (हि.स.)। कसमार प्रखंड के दांतू एनएच-32 मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय युवक अनिल मरांडी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
दुर्घटना में सोनपुरा पंचायत के सोनहर गांव निवासी अनिल मरांडी (24), पिता रतन मांझी, गंभीर रूप से घायल हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि दांतू का यह मार्ग लगातार हादसों का गवाह बन रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।
सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क बार-बार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और अन्य आवश्यक सुरक्षा इंतजाम तत्काल करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वहीं, दांतू पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार ने भी दुख जताते हुए कहा कि युवक की असमय मौत बेहद पीड़ादायक है। सड़क सुरक्षा में लापरवाही के कारण लगातार जानें जा रही हैं। उन्होंने इस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

