सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर शनिवार को तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसके साथ में बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक युवक की पहचान तोरपा थाना क्षेत्र के पंड़रिया गांव निवासी पवन भेंगरा के रूप में की गई। जानकारी अनुसार तिरला निवासी बलिराम भेंगरा और पंडरिया गांव के पवन भेंगरा दोनों बाइक से कामडारा गये हुए थे। वें दोनों बाइक से तोरपा वापस लौट रहे थे। शाम को करीब पांच बजे तोरपा थाना के कुल्डा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर स्ड़क के किनारे गिर गई और दोनों युवक घायल हो गये। उन्हें रेफ़रल अस्पताल एंबुलेस से लाया गया, जहां डॉक्टरो ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
घायल बलिराम को प्रथामिक उपचार के बाद वह अपने घर चला गया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। रविवार को पोस्टमार्टम करा स्वजना वहीं को सौंप दिया जाएगा। मौके पर बलिराम ने बताया कि वे बेंगलुरु में मजदूरी करने के लिए गए थे। पिछले 20 दिसंबर को घर पहूंच गए थे। शनिवार को ऐसे ही कुछ काम से कामडारा गए हुए थे। आने के क्रम में कुल्डा जंगल के पास दुर्घटना हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।