शांतिपूर्ण ढंग से प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता : अरुण संगा

शांतिपूर्ण ढंग से प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता : अरुण संगा
WhatsApp Channel Join Now
शांतिपूर्ण ढंग से प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता : अरुण संगा


खूंटी, 14 नवंबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के खूंटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में जिले के आदिवासी समुदाय के लोग 15 नवंबर को खूंटी में आहूत प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करेंगे। इसको लेकर अरुण संगा ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा किया और आदिवासी समाज के लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और यहां के आदिवासी संवैधानिक और लोकतांत्रिक रूप से प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे। संगा ने कहा कि जिस तरह आदिवासियों को हमेशा वोट बैंक समझा जा रहा है और हमेशा छला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का जैसा शोषण हो रहा है, उसकी जानकारी विरोध के माध्यम से प्रधानमंत्री को दी जाएगी।

इस मौके में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बहा मुंडा, जिला महासचिव सुमन जायसवाल, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल धान, दशरथ पाहन, रिया धान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story