शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार: पुलिस अधीक्षक

WhatsApp Channel Join Now
शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार: पुलिस अधीक्षक


शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार: पुलिस अधीक्षक


बोकारो, 16 अक्टूबर (हि.स.)। सिटी थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान एक युवक को देसी कटा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस घटना की पुष्टि करते हुए जिले के नए पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गीयारी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि संध्या गस्ती में भ्रमणशील सिटी थाना के पुअनि० बिरेन्द्र खाखा को गुप्त सुचना मिला कि को-ऑपरेटिव मोड़ के आसपास एक काला रंग का टी-शर्ट पहना हुआ व्यक्ति अपने कमर में एक देशी कट्टा लेकर घुम रहा है। जो कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति का खोजबीन एवं गिरफ्तारी हेतु को- ऑपरेटिव स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे तो देखे कि शराब दुकान के पास खड़ा एक व्यक्ति जो काला रंग का टी-शर्ट एवं जिन्स पहने हुये है। पुलिस बल को अपने तरफ आते देखकर तेजी से सेक्टर 2 ए की तरफ भाग रहा है। सशस्त्र बल एवं गठित टीम के पदाधिकारी के द्वारा उस व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story