युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


पूर्वी सिंहभूम, 19 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव इलाके के एक खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान इलाके के ही ननकू लाल के रूप में हुई है।

मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि ननकू शुक्रवार शाम छह बजे घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। वह भी उसी दिन काम से लौटकर मोहल्ले की एक शादी में शामिल हो गया था और सोचा कि ननकू भी वहीं होगा लेकिन शनिवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचा।

राकेश ने बताया कि ननकू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कुछ समय से मोहल्ले के ही युवकों लल्ला, लापत और सिरी से उसका विवाद चल रहा था। छह महीने पहले इन लोगों ने ननकू के साथ मारपीट की थी और उसके घर पर पथराव भी किया था। उस वक्त ननकू ने उलीडीह थाना में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। राकेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उस वक्त समझौता करवा दिया और जब पथराव हुआ तो भी मामला नजरअंदाज कर दिया गया।

राकेश को शक है कि इन्हीं युवकों ने ननकू की हत्या की है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और वह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story