शादी के छह दिन बाद युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
पलामू, 25 अप्रैल (हि.स.)। दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग जाने से पहले ही उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया। यह मामला पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बाजार से सामने आया है। यहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की शादी 18 अप्रैल को हुई थी। वह अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए तेतराई गया था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को वह बाइक से तेतराई बाजार जा रहा था कि अचानक एक कुत्ता सामने आ गया, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पांकी सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डालटनगंज भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
युवक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के दुलही गांव निवासी गुड्डन कुमार (24) पिता इंद्रदेव राम के रूप में हुई है। 18 अप्रैल को उसकी शादी नावाजयपुर में हुई थी। शादी में उसे मोटरसाइकिल मिली थी। इसी मोटरसाइकिल से वह तेतराई गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।