योग भारत की प्राचीनतम धरोहर है: अन्नपूर्णा देवी

WhatsApp Channel Join Now
योग भारत की प्राचीनतम धरोहर है: अन्नपूर्णा देवी


योग भारत की प्राचीनतम धरोहर है: अन्नपूर्णा देवी


देवघर, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम धरोहर है, जिसे आज विश्व ने अपनाया है। अन्नपूर्णा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवघर की पावन नगरी बाबा बैजनाथ धाम परिसर में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम में बोल रही थीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज पूरा विश्व 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने से लोग निरोग होते है। सभी को अपने दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।

इस विशेष अवसर पर गोड्डा के लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे जी, जिला आयुक्त, अधिकारी-पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लेकर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story