बिरसा कॉलेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
खूंटी, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिरसा कॉलेज खूंटी में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र रांची और राष्ट्रीय सेवा योजना बिरसा कॉलेज खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षक डॉ सुधांशु शर्मा ने कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों को योगाभ्यास कराया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रो जीके किड़ो ने किया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पा सुरीन, प्रो तारीफ़ लुगन, राज कुमार गुप्ता डॉ सुशील रंजन, डॉ अस्मृता महतो, डॉ प्रियंका, डॉ मंजूषा पूर्ति, प्रकाश प्रामाणिक आदि ने भी योगाभयास किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।