फुटबॉल हॉकी और एथलेटिक्स के सौ प्रतिभाशाली बच्चों को दिया जाएगा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण
खूंटी, 9 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खूंटी द्वारा रूट्स फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट उत्कर्ष सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स खेल परियोजना का प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाशाली एक सौ बच्चों को फुटबॉल, हॉकी एवं एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो और शॉट पुट) का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाना है।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना, ताकि उन्हें व्यापक मंच पर अपने कौशल के प्रदर्शन का मौका मिल सके। इस परियोजना का उद्देश्य जिले के बच्चों को खेल एवं फिटनेस के क्षेत्र में बढ़ावा देना भी है। परियोजना का शुभारंभ खेल सहभागिता के माध्यम से एक स्वस्थ और अधिक जीवंत समुदाय के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।
जिला प्रशासन द्वारा विज्ञप्ति में बताया गया कि चयन प्रक्रिया (ओपन ट्रायल) में भाग लेने के लिए 10 से 16 वर्ष के इच्छुक बच्चों को आमंत्रित प्रशासन करता है। चयन प्रक्रिया (ओपन ट्रायल) का स्थल और समय सारणी इस प्रकार है कर्रा प्रखंड -10 फरवरी, आरसी बालक मध्य विद्यालय कर्रा, 12 फरवरी लुथेरन इंटर कॉलेज गोविंदपुर, 13 फरवरी सरना मैदान छाता, मुरहू प्रखंड -15 और 16 फरवरी एलएन प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान मुरहू, अड़की प्रखंड -19 फरवरी इंदीपीड़ी मैदान बिरबांकी, 28 फरवरी -प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय अड़की, खूंटी प्रखंड -21 फरवरी उवि मारंगहादा, 22 फरवरी -बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम खूंटी, रनिया प्रखंड -20 एवं 21 फरवरी डाक बंगला मैदान रनिया, तोरपा प्रखंड 26 एवं 27 फरवरी ब्लॉक मैदान तोरपा।
बताया गया कि इन निर्धारित मैदानों में चयन प्रक्रिया के लिए ओपन ट्रायल पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी ओपन ट्रायल में भाग लेने के लिए अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड साथ में लेकर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।