वर्ल्ड किड्स एथलेटिक्स समारोह में दिखी खिलाड़ियों की प्रतिभा
पलामू, 7 मई (हि.स.)। पलामू डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जीएलए कॉलेज स्टेडियम में वर्ल्ड किड्स एथलेटिक्स समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में जीजीपीएस, विमला पांडे ज्ञान निकेतन, संत मरियम, सनातन विद्या निकेतन, गिरिवर स्कूल, प्लस टू ब्राह्मण उच्च विद्यालय, कैंब्रिज, ग्रीन वैली के बालक-बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, शॉट पुट थ्रो तथा अंडर 16 आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़, शॉट पुट थ्रो की प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा एवं विशिष्ट अतिथि ने 300 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया।
300 मीटर दौड़ बालक-प्रथम सुधाकर मेहता, द्वितीय शुभम कुमार, तृतीय गोलू कुमार। 300 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम साधना कुमारी, द्वितीय तनु कुमारी, तृतीय रूपाली यादव। 60 मीटर में बालक वर्ग से प्रथम प्रतीक कुमार उपाध्याय, द्वितीय विद्यासागर सिंह, तृतीय राज सिंह, 60 मी बालिका वर्ग प्रथम अपर्णा कुमारी, द्वितीय मिस्टी कुमारी, तृतीय रिया कुमारी। 16 वर्ष आयु वर्ग बालक वर्ग शॉट पुट थ्रो प्रथम विकास कुमार यादव, द्वितीय राहुल कुमार ,तृतीय ऋषि राज। शॉट पुट बालिका वर्ग प्रथम सुहानी सिंह, द्वितीय संध्या कुमारी, तृतीय पूजा कुमारी। 14 वर्ष आयु वर्ग बालक शॉट पुट थ्रो प्रथम आयुष कुमार, द्वितीय प्रतीक पांडे, तृतीय प्रिंस कुमार सनातन विद्या निकेतन रहेला। बालिका वर्ग शॉट पुट थ्रो प्रथम प्रकृति तिर्की, द्वितीय खुशबू कुमारी, तृतीय मानसी सिंह।
एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ल्ड किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता अब प्रत्येक वर्ष सात मई को होगी। सभी विजेता खिलाड़ियों को खेल पदाधिकारी एवं अन्य ने मेडल देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।