विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी, गांधीनगर में किया गया पौधरोपण

WhatsApp Channel Join Now
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी, गांधीनगर में किया गया पौधरोपण


रांची, 5 जून (हि.स.)। कांके रोड डीएवी, गांधीनगर स्कूल में डीएवी, गांधीनगर स्कूल और रिलेशंस की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने कई पौधे लगाए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी, गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा उपस्थित थे।

वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बीजे सिन्हा, गोविंद झा, कौशल कुमार, शरद उपाध्याय सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक पेड़ मां के नाम का हिस्सा बनकर पौधा लगाकर प्रकृति मां की रक्षा का संकल्प लिया।

यह जानकारी कौशल कुमार ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story