नई तकनीक अपना कर उत्पादकता बढ़ायें किसान: कृषि पदाधिकारी
-संयुक्त कृषि भवन में स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन
खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त कृषि भवन, खूंटी के सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि और संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। मौके पर जिला परिषद खूंटी की उपाध्यक्ष मंजू देवी ने किसानों का उत्साह बढ़ाते हूए कहा कि मैं खुद एक किसान हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला के माध्यम से किसानों को विभागीय जानकारी और लाभ लेने का अवसर मिलता है।
किसानों को इसका फायदा उठाना चाहिए। कार्यशाला में विभिन्न विभाग के अधिाकारियों द्वारा विभाग के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। जिला कृषि पदाधिकारी और परियोजना निदेशक आत्मा ने रबी मौसम में नई तकनीकों के माध्यम से अधिक से अधिक खेती करने तथा उत्पादकता में वृद्धि लाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ दीपक रॉय, आषुतोष प्रभात और डॉ राजन चौधरी ने कृषि क्षेत्र में की समस्याओं की की जानकारी और उनके निराकरण के बारे में जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।