व्यापार बढाने में एआई के उपयोग पर चेंबर में कार्यशाला

WhatsApp Channel Join Now
व्यापार बढाने में एआई के उपयोग पर चेंबर में कार्यशाला


रांची, 21 मई (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आईटी उप समिति की ओर से बुधवार को चेंबर भवन में एआई पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ संतोष कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता व्यापार में एआई का उपयोग, ऑटोमेशन, कंटेंट निर्माण और प्रोडक्टिवीटी बढ़ाने के तरीकों पर गहन जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को नवीनतम एआई तकनीकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे एआई व्यापार को सुव्यवस्थित करने, उत्पादकता बढाने और इनोवेशन को गति देने में सहायक हो सकता है।

नए एआई टूल्स पर किया विचार साझा

कार्यशाला में मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन में वृद्धि, बिना डिजाईन कौशल के एनिमेशन बनाने, टेक्स्ट को शानदार वीडियो में बदलने, परियोजनाओं और विचारों को आसानी से प्रबंधित करने, व्यवसाय, कंटेंट, मार्केटिंग और ऑटोमेशन के लिए नए एआई टूल्स पर अपने विचार साझा किया गया।

आईटी उप समिति के चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन व्यापार और उद्योग जगत में एआई जागरूकता बढाने और नवीनतम तकनीकों को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यशाला में पूर्व सांसद (राज्यसभा) महेश पोद्दार की उपस्थिति ने कार्यशाला को विशेष गरिमा प्रदान की। उन्होंने आईटी कमिटी के इन प्रयासों की सराहना करते हुए अधिकाधिक संख्या में लोगों को एआई के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

एआई का व्यापार जगत में महत्वपूर्ण प्रभाव

कार्यशाला में काफी संख्या में व्यापारियों और विद्यार्थियों की भागीदारी रही। चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कार्यशाला में अपना निबंधन कर, अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जिससे यह स्पष्ट हुआ कि एआई का व्यापार जगत में कितना महत्वपूर्ण प्रभाव है।

चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि एआई आज हर क्षेत्र में बदलाव ला रहा है। ये तकनीक प्रक्रियाओं को तेज व सटीक बनाती है। धोखाधडी से बचाव में भी मददगार है।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि चिकित्सा, व्यवसाय, शिक्षा या हमारे रोजमर्रा के जीवन में एआई अभिन्न अंग बनता जा रहा है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए चेंबर की ओर से ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन राज्य के प्रत्येक प्रमंडलों में कराने का प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने भी विचार प्र‍कट किया।

कार्यशाला में महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, पूर्व सांसद (राज्यसभा) महेश पोद्दार, आईटी उप समिति चेयरमेन मनोज कुमार मिश्रा, सदस्य प्रकाश हेतमसरिया के अलावा प्रतिभागियों में अमित कुमार, प्रभात कुमार, सुभम सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story