हजारीबाग जगन्नाथ धाम मंदिर में तड़ित चालक लगाने का कार्य शुरू

हजारीबाग जगन्नाथ धाम मंदिर में तड़ित चालक लगाने का कार्य शुरू
WhatsApp Channel Join Now
हजारीबाग जगन्नाथ धाम मंदिर में तड़ित चालक लगाने का कार्य शुरू


हजारीबाग, 10 जून (हि. स.)। भगवान श्री जगन्नाथ थाम में रथ यात्रा के पूर्व मंदिर प्रांगण में तड़ित चालक लगाने का कार्य सोमवार शुरू हुआ। कुछ दिनों पूर्व ही समाजसेवी व भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने इसे लेकर सिलवार के गणमान्यों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की थी।

प्रसाद ने कहा कि पिछले साल रथ मेला में व्रजपात होने के चलते घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी, जिससे उनका मन काफी व्यथित था। भविष्य में इसकी पुनरावृति न हो इसी के लिए यह पहल की गई है। ग्रामीणों ने भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के इस पहल की सराहना की है।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, संतोष पाण्डेय, पूर्व मुखिया महेन्द्र राम, विजय राम एवं राजा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल /चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story